जब अचानक चार पलटे खाकर सड़क से नीचे लुढ़की बस, 31 लोग जख्मी
हमीरपुर के भोटा के समीप रोपड़ी में पिछले दिन दोपहर एक बस के अनियंत्रित होकर बुरी तरह से पलटने का मामला सामने आया है। जिसके चलते बस में सवार करीब 31 सवारियां घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को एंबुलेस की सहायता से भोटा अस्पताल लाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन भोटा में चार सवारियों की हालत खराब होने पर क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर किया गया। जहां पर सवारियों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर से दियोटसिद्व जा रही निजी बस का अचानक स्टेरिंग लाॅक हो गया जिससे बस अनियंत्रित होकर अचानक ही चार पलटे खाकर लुढक गई। हादसे में 31 लोग घायल हुए है जिनसे 4 लोगों का क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Bhota Hospital |
Bhota Hospital |
No comments:
Post a Comment